स्कूल टीचर ने महिला पर स्कूल परिसर में केरोसिन डालकर लगाई आग, 80% झुलसी पीड़िता
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतरगात आने वाले कुरवाई में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां बच्चों को किताबी के साथ साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा देने वाले सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक महिला पर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। बताया ये भी जा रहा है कि, इस वारदात को शिक्षक द्वारा स्कूल परिसर में ही अंजाम दिया गया है।
हादसे का शिकार महिला का आरोप है कि, शासकीय माध्यमिक शाला लचायरा में पदस्थ शिक्षक ने उसे केरोसिन डालकर आग लगाई है। महिला ने अपनी जान बचाने के लिए स्कूल परिसर के नजदीक स्थित बेतवा नदी में कूदकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया। जहां आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आग की लपटों से घिरी महिला को पानी में छलांग लगाते देख मौके पर पहुंचकर पानी से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी लगते ही कुरवाई पुल...