Tuesday, September 23

फायर बिग्रेड ने पाया काबू:अचानक आग लगने के चलते घर पर रखा हुआ सारा सामान जलकर हुआ खाक,पीड़ित ने लगाया दो व्यक्तियों पर आरोप

विदिशा के कुरवाई में एक घर में अचानक आग लग गई जिससे घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर कुरवाई से दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर आग लगाने के आरोप भी लगाए हैं। कुरवाई में एक घर में आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन आग फैलती ही जा रही थी जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों के प्रयास और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। पीड़त चंद्रभान ने बताया कि कुछ माह पहले कल्लू और जितेंद्र ने मेरे बच्चों को भी मारा था पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। अब उन्होंने मेरे घर में आग लगा दी है।

जिसके चलते इसमें तीन बोरा गेहूं और दाल सहित अन्य खाने पीने का सामान था रखा हुआ था। इसके अलावा बच्चों के पढ़ने किताब ए उनकी साइकिल सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की नुकसानी हुई है।