
जौनाखेड़ी और मढि़या में भी बेतहाशा अवैध खनन
इसी प्रकार की िस्थति कुरवाई के नजदीकी गांव जौनाखेड़ी की है। यहां सबसे ज्यादा गोरखधंधा चल रहा है। लाइन से ट्रेक्टर ट्रालियों की आवाजाही सबकी नजर में आती है, दिन भर यह सब चलता है, लेकिन मजाल है कि कोई कार्रवाई हो। पनडुब्बियों के जरिए बेतवा का लगातार खनन कर उसे खोखला किया जा रहा है, रोजाना लाखों की रेत बाजार में बेचकर कारोबारी अपना कारोबार कर रहे हैं, कार्रवाई न हो, इसके बदले में प्रभावशाली लोगों को उसका बड़ा हिस्सा जा रहा है और शासन-प्रशासन को भारी भरकम रकम की चपत लग रही है। यही हाल मढि़या का भी है, यहां पहले खनिज विभाग ने कुछ कार्रवाई की हैं, लेकिन फिलहाल लंबे समय से यहां भी बेखौफ खनन का कारोबार चल रहा है।
वर्जन…
कुरवाई में देवली, सिरावली, लचायरा और लेटनी में रेत खदानें स्वीकृत हैं। जौनाखेड़ी, मढि़या और बेतवा पुल के पास कोई खदान नहीं है। समय-समय पर कार्रवाई करते हैं। आज भी टीम को भेजा है।