Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                भारतीय नौसेना ने अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान समेत 26 देशों के लोगों को सुरक्षित निकाला
                    सना/नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन 'राहत' के तहत युद्धग्रस्त यमन से अपने 4,000 नागरिकों के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और पाकिस्तान समेत 26 देशों के 232 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला है। भारतीय विदेश मंत्रालय प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बुधवार ट्वीट कर उन देशों की लिस्ट जारी की है, जिनके नागरिकों को बचाया गया है। उधर, ईरान ने अदन की खाड़ी में अपने दो युद्धपोत को तैनात किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के नेतृत्व में शिया हौउती विद्रोहियों के खिलाफ किए जा रहे हमले के मद्देनजर ईरान ने युद्धपोतों को तैनात कर अपनी सैन्य मौजूदगी दर्ज कराई है।
ईरान के रियर एडमिरल हबिबुल्लाह सैय्यारी ने कहा कि अलबोर्ज व बुशेहर सपोर्ट वेसल युद्धपोतों को ईरानी जहाजों की सुरक्षा के लिए यमन के तट पर तैनात किया गया है। बता दें कि ईरान ने सऊदी अरब के नेतृत्व में हो रहे हमले की निंदा की थी। इसके अलावा बा...                
                
            









