Tuesday, September 23

ग्राम सिरनोटा के समीप भीषण सड़क दुर्घटना

bpl-n2482217-largeसोमवार रात ग्राम सिरनोटा के समीप डा. एसके रजक की दुकान के सामने हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 15 एल 2892 के दो टुकड़े हो गए जबकि मारुति कार क्रमांक एमपी 04-2985 का इंजन व बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि ग्रामीण दौड़कर सड़क की ओर भागेे। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्राम अमारी के कृषक मोहनलाल उर्फ सोनू उपज बेचकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही मारुति कार अनियंत्रित होकर 110 की स्पीड़ से ट्रैक्टर से जा भिड़ी। मारुति में सवार चारों लोग भोपाल से सागर जा रहे थे लेकिन रास्ता भटक जाने से वे इस मार्ग पर आ गए थे। मारुति में सवार चारों लोग नशे में थे।

कार में भी बीयर की बोतलें भरी हुई थीं। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा चारों घायलों को त्योंदा जन चिकित्सालय भेजा गया।