Sunday, November 9

आईपीएल -शाहरुख ने बेटे संग लगाया स्टेडियम का चक्कर

ipl-16_1428517989कोलकाता. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह का इस बार हिस्सा नहीं रहे, लेकिन टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का उत्साह बढ़ाने वह ईडन गार्डन मैदान पहुंचना नहीं भूले। शाहरुख खान के साथ बेटे आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना भी मौजूद रहीं। शाहरुख खान ने केकेआर के जीतने के बाद अपने छोटे बेटे अबराम को गोद में लेकर स्टेडियम चक्कर लगाया।

ट्वीट कर पहुंचने की दे दी थी जानकारी
आईपीएल के आठवें संस्करण में ईडन गार्डन पर मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान शाहरुख ने ट्वीट कर अपनी टीम के लिए समर्थन जताया। मैच से पहले शाहरुख ने लिखा, “मैं अपने शहर कोलकाता में हूं। मुझे यहां आना पसंद है। उम्मीद है आप सब भी ईडेन गार्डन मैदान पर मौजूद होंगे। इतने सारे बच्चों के साथ यहां आने के बाद ऐसा लग रहा है कि मैं नर्सरी से लेकर माध्यमिक कक्षा के बच्चों का प्राध्यापक हूं।”