
गंजबासौदा| ग्राम आटासेमर में सोमवार रात पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। इसमें गांव के रघुवरसिंह अहिरवार,दयालबाई,शांति,छोटे लाल अहिरवार को चोटें आई है। चारों को उपचार के लिए एंबुलेंस से शासकीय जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों द्वारा मारपीट की शिकायत गुलाबगंज थाने में की गई है।