Tuesday, September 23

केजरीवाल को देख राष्ट्रपति बोले- खांसी ठीक हो गई ना..

president_1428517439नई दिल्ली. ये तस्वीरें बुधवार की हैं। राष्ट्रपति भवन में पद्म समारोह की। कहने को सामान्य, पर समझने को बहुत कुछ। इन तस्वीरों में मोदी-आडवाणी ठठाकर हंसे। क्यों हंसे, पता नहीं। लेकिन सभी की नजरें टिक गईं। फोटोग्राफर्स की भी। यानी सभी मान रहे थे- इनका यूं हंसना सामान्य नहीं हैं। पिछले दिनों खबर आई कि आडवाणी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाषण नहीं देने दिया गया। 36 साल में पहली बार। फिर खबर आई कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह तक में नहीं बुलाया गया। इसीलिए आज उनका यूं हंसना तस्वीर को खास बना गया।

समारोह समापन के बाद केजरीवाल नाश्ता कर रहे थे। उन्होंने सिर्फ पेस्ट्री ली। खाली प्लेट देख राष्ट्रपति पहुंच गए। कंधे पर हाथ रखा और बोले- अब तो आपकी खांसी ठीक हो गई ना… समोसा, सैंडविच, पकोड़ा, काला जामुन भी है। लेते क्यों नहीं।