Uncategorized, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर                
                IPL: हारा पंजाब-नहीं चले सहवाग
                    पुणे
आईपीएल के आठवें सीजन में पुणे में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हरा दिया। 162 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। राजस्थान की ओर से जेम्स फॉकनर ने चार ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं टिम सउदी ने दो विकेट हासिल किए। पूरे मैच में फॉकनर छाए रहे और उन्होंने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया।
देखें: मैच का स्कोर कार्ड
इससे पहले, जेम्स फॉकनर की 46 रन की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट पर 162 रन बनाए। फॉकनर ने अपनी 33 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे दीपक हुड्डा (15 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 51 र...                
                
            









