Tuesday, September 23

हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया

bpl-r2490041-largeगंजबासौदा| अंबेडकर चौक पर लीकेज पाइप लाइन की दूसरे दिन भी मरम्मत न होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। साथ ही कई मकानों तक पानी न पहुंच पाने के कारण नागरिको को जलसंकट से जूझना पड़ा। नागरिको का कहना है कि पाइप लाइन में आए दिन लीकेज होने के कारण पानी फैलता रहता है। पानी के अपव्यय को रोकने के लिए नपा द्वारा कोई कार्य नही किए जा रहे हंै। पाइप लाइन में इससे पहले भी लीकेज हो चुका है लेकिन मरम्मत कार्य ठीक तरीके से न होने के कारण दोबारा लीकेज होने से नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। नपा अधिकारियों से शिकायत के बाद देर शाम मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।