गंजबासौदा
नगर पालिका ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से बुधवार को बरेठ रोड से त्योंदा रोड तक सड़क अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। दुकान के बाहर रखे सामान पर व्यवसायियों पर जुर्माना किया गया और दो घंटे में उसे उठाने का आदेश दिया। दुकान से बाहर किए निर्माण को तोड़ दिया गया। जिन दुकानदारों ने सामग्री नहीं हटाई उनका सामान नपा कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली और मिनी ट्रक में भरकर ले गए। नपा ने सोमवार को बरेठ रोड व त्योंदा रोड पर चूने की लक्ष्मण रेखा बनाई। मंगलवार को लक्ष्मण रेखा के बाहर रखी सामग्री को हटाने के लिए मुनादी कराई। इसके बाद भी व्यापारियों के कानों में जू नहीं रेंगी तो बुधवार से कार्रवाई शुरू कर दी।
सुबह 11 बजे से शुरू की कार्रवाई
सुबह 11 बजे नगरपालिका का अमला सीएमओ सुधीर श्रीवास्तव के साथ कोतवाली पहुंचा। इसके बाद एसडीएम ओपी श्रीवास्तव के आदेश पर तहसीलदार बीके मंदौरिया को रवाना किया गया। पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जय स्तंभ चौक से शुरू की गई। पहले सड़क के एक ओर अभियान चला फिर दूसरी ओर। अभियान गुरुवार को भी जारी रहेगा।
डर से दुकानें नहीं खोली
कई लोगों ने कार्रवाई के डर से अपनी दुकानें नहीं खोली। इसके बाद भी उनके अतिक्रमण तोड़ दिए। गुमठियों को हटवाया और चाट के सड़क किनारे लगे काउंटरों को जब्त किया गया। तब उनके मालिकों को मजबूर होकर आना पड़ा। एक जगह सड़क किनारे लगा बोर्ड हटाने पर मना किया गया लेकिन उसे भी तोड़ दिया गया। दुकान के बाहर रखे बर्तन भी ट्रैक्टर- ट्राली के हवाले किए गए।