Tuesday, September 23

बैहलोट बायपास मार्ग पर किया जा रहा अतिक्रमण

bpl-r2490033-large (1)गंजबासौदा। बैहलोट बायपास मार्ग पर मकान के सामने बोल्डर पत्थर डालकर जितना बड़ा मकान है उतना ही बड़ा अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा निर्माण के समय अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब मकान बनकर तैयार हो जाता है तो आवागमन में समस्या खड़ी हो जाती है।