Tuesday, September 23

अमरकंटक- क्रेन गिरने से 15 लोगों की मौत

amarkantak_1428528037बिलासपुर. प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक के निर्माणाधीन जैन मंदिर में क्रेन गिरने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई है। तेज आंधी के कारण बुधवार की दोपहर बड़ी क्रेन गिर गई। इससे यहां काम में लगे मजदूर, मंदिर के बाहर गुमटियां लगाने वाले दुकानदार और एक यात्री वाहन हादसे की चपेट में आ गए। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

भगवान आदिनाथ मंदिर में दोपहर को आंधी और बारिश के कारण काम रोक दिया गया था। मंदिर में बड़े पत्थरों को उठाने वाली क्रेन सालों से काम पर लगी है। मंदिर बनाने के लिए तकरीबन 25-30 टन वजन के पत्थरों का उपयोग भी हो रहा है। तेज हवा के कारण अचानक क्रेन पलटी और उस ओर गिरी, जहां गुमटियां बनीं थीं और यात्री अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं।क्रेन पहियों पर तेजी से लुढ़की और गिरी 
क्रेन पहियों के सहारे आगे-पीछे होती है। जिस समय आंधी चली, क्रेन तेजी से पीछे की ओर चली और आखरी छोर पर असंतुलित होकर गिर गई।