Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
मैगजीन ‘टाइम’ ने की मोदी की तारीफ
न्यूयार्क। टाइम के मुताबिक, ''चीन और भारत दुनिया के दो सबसे गतिशील देश हो सकते हैं। 2002 से 2012 तक चीन को राष्ट्रपति हू जिंताओ चला रहे थे, जो बिना प्रभाव में आकर सतर्क रहकर काम करने वाले थे। हालांकि ज्यादातर फैसले उनके द्वारा अकेले नहीं लिए जाते थे. ये फैसले कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं के बीच सर्वसम्मति के बाद लिए जाते थे। दूसरी ओर भारत में मनमोहन सिंह ने एक दशक तक ‘उदासीन शासन’ चलाया। उन्होंने 2014 में 81 साल की उम्र में पद छोड़ा। वर्तमान में चीन और भारत दोनों की कमान ताकतवर नेताओं के हाथ में है, जो इतिहास पर अपनी छाप छोडने को बेताब हैं।'' टाइम ने प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल अमेरिका यात्रा के दौरान मेडिसन स्क्वेयर गार्डन पर उनके भव्य स्वागत का हवाला देते हुए कहा- विश्व के ज्यादातर नेताओं को इतने श्रोता नहीं मिल सकते, जितने मोदी के लिए इकट्ठा हुए थे।
प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन '...










