Tuesday, September 23

सिरोंज-अहिरवार समाज द्वारा डा. अंबेडकर की शोभायात्रा निकाली

bpl-n2535998-largeदोपहर में अहिरवार समाज द्वारा बाबा साहब की शोभायात्रा निकाली गई। नपा कार्यालय के पास स्थित राम जानकी मंदिर से इस शोभायात्रा की शुरूआत हुई। शोभायात्रा में शामिल डीजे से निकल रहे बाबा अंबेडकर के भजनों की धुन पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे। अहिरवार समाज के सदस्य जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। शोभा यात्रा के अंत में बग्घी पर सजी झांकी में डा. अंबेडकर के चित्र को स्थापित किया गया था। शहर के हाजीपुर, लिंक रोड, छतरी नाका, बामौरा रोड, कष्टम पथ, कठाली बाजार, कपड़ा बाजार, चांदनी चौक तथा पुराना बस स्टैंड होते हुए नए बस स्टैंड पर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। सभा को एसएस गोलिया एवं प्रियंका जाटव के साथ ही अन्य वक्ताओं द्वार संबोधित किया गया।