Tuesday, September 23

MP: किसानों को 2000 रुपये से कम मुआवजा नहीं

farmerभोपाल
किसानों को मुआवजे के तौर पर 25 रुपये तक के चेक दिये जाने की खबरों के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने तय किया है कि वह आपदा पीड़ित किसान को कम से कम 2000 हजार रुपये का मुआवजा देगी। इससे कम राशि का चेक किसी किसान को नही दिया जायेगा।

यह फैसला सोमवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल गौर ने इस बारे में सुझाव दिया जिसे सर्वसम्मति से मान लिया गया।

मध्यप्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि वह किसानों के लिए अपनी अलग फसल बीमा योजना बनायेगी। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया हैं।