केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो रामविलास पासवान ने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सौ लंगड़े मिलकर भी पहलवान नहीं बन सकते। उन्होंने विलय का आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका से भी इनकार किया।
पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘पूर्ववर्ती जनता परिवार के दलों के विलय का बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-एलजेपी गठबंधन की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। हमें भरोसा है कि बीजेपी-एलजेपी गठबंधन इन चुनावों में तीन चौथाई सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएगा।’ उन्होंने पूर्ववर्ती जनता परिवार के छह दलों के विलय पर कटाक्ष किया, ‘अगर सौ लंगड़े मिल जाएं, तो भी वे पहलवान नहीं बन सकते हैं।’
पासवान ने विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि यह विधेयक देश के विकास के लिए तैयार किया गया है और इसमें किसानों को अपेक्षाकृत ज्यादा फायदे के प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद विश्व में भारत की छवि निखर रही है।
केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने बताया कि देश के 11 राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो चुका है। उम्मीद है कि एक-दो राज्यों को छोड़कर देश के सभी सूबों में यह कानून जून तक लागू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार उपभोक्ता संरक्षण कानून में बदलाव करेगी और उपभोक्ता फोरमों को ज्यादा अधिकार देकर मजबूत बनाएगी।