गंजबासौदा। एक सप्ताह से नेहरू चौक पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में अनशन पर बैठे ग्राम पिपराहा के धर्मदास महाराज को तहसीलदार बीके मंदौरिया ने जूस पिलाया। इसके साथ ही उनका अनशन समाप्त हो गया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि पुलिस उनको परेशान नहीं करेगी। और उनके कब्जे वाली फसल से छेड़छाड़ नहीं करेगी। इस आश्वासन पर उन्होंने अनशन तोड़ दिया। गौरतलब है कि प्रशासन पिपराहा गणेश मंदिर की फसल पहले ही कटवा चुकी है। वह भूमि शासन की थी और मंदिर के महाराज ओमकारदास फरार थे। अनशन पर बैठे धर्मदास महाराज की निजी भूमि कोई है नहीं। उनके विरूद्ध कोई मामला भी पुलिस में दर्ज नहीं है। इसके चलते प्रशासन ने यह आश्वासन दिया है।