सुरक्षा का शुभारंभ:सराफा, कपड़ा बाजार और भूतेश्वर पथ की ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा 16 कैमरों से होगी
एसडीएम और एसडीओपी ने व्यापारियों से कहा- बाजार अनमोल, इसें संभाल कर रखें
सराफा व्यापार संघ ने अपने संघ की दुकानों की सुरक्षा के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे मुख्य बाजार में लगवाए हैं। इन कैमरों से सराफा बाजार, कपड़ा बाजार और भूतेश्वर पथ पर ज्वेलर्स की दुकानों की 60 से अधिक दुकानों की सुरक्षा होगी। शाम 4 बजे एसडीएम प्रवीण प्रजापति, एसडीओपी अजीत पटेल, व्यापार संघ अध्यक्ष पद्म ताम्रकार और टीआई गिरीश दुबे सराफा संघ की इस व्यवस्था का शुभारंभ करने पहुंचे। संघ द्वारा नपा के शापिंग काम्पलेक्स में स्थित पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारियों ने फीता काट कर और स्विच चालू कर कैमरों का शुभारंभ किया।
संघ द्वारा 2 लाख रुपए खर्च कर ये कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगवाए गए हैं। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर तो सीसी टीवी कैमरे लगवा रखे हैं। इन कैमरों से लगने से इन दुकानों तक पहुंचने वाला मार्ग भी...