एसडीएम और एसडीओपी ने व्यापारियों से कहा- बाजार अनमोल, इसें संभाल कर रखें
सराफा व्यापार संघ ने अपने संघ की दुकानों की सुरक्षा के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे मुख्य बाजार में लगवाए हैं। इन कैमरों से सराफा बाजार, कपड़ा बाजार और भूतेश्वर पथ पर ज्वेलर्स की दुकानों की 60 से अधिक दुकानों की सुरक्षा होगी। शाम 4 बजे एसडीएम प्रवीण प्रजापति, एसडीओपी अजीत पटेल, व्यापार संघ अध्यक्ष पद्म ताम्रकार और टीआई गिरीश दुबे सराफा संघ की इस व्यवस्था का शुभारंभ करने पहुंचे। संघ द्वारा नपा के शापिंग काम्पलेक्स में स्थित पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अधिकारियों ने फीता काट कर और स्विच चालू कर कैमरों का शुभारंभ किया।
संघ द्वारा 2 लाख रुपए खर्च कर ये कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगवाए गए हैं। अधिकांश दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर तो सीसी टीवी कैमरे लगवा रखे हैं। इन कैमरों से लगने से इन दुकानों तक पहुंचने वाला मार्ग भी सुरक्षित हो जाएगा। किसी भी तरह की घटना के बाद इन कैमरों की मदद से वारदात का खुलासा हो सकेगा और पुलिस और संघ के सदस्यों का आरोपी तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
पुलिस चौकी में रहेगा कंट्रोल रूम, वारदात का खुलासा करने में मिलेगी मदद
इनवर्टर की व्यवस्था नगर पालिका से करवाए
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सराफा संघ के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने कहा बाजार को सुरक्षित करने के लिए हमने प्रयास किया है। इसमें सिर्फ बिजली गुल होने पर दिक्कत आएगी। प्रशासन यदि नपा से इनवर्टर का प्रबंध करवा दे तो यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने व्यापारियों के मांगों के संबंध में जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
वहीं एसडीओपी अजीत पटेल ने कहा कि सिरोंज का बाजार बहुत पुराना और अनमोल है। अब ऐसे बाजार नहीं मिलते। इसे संभाल कर रखें। इस दौरान मंच संचालन सुमंत मित्तल ने किया। कार्यक्रम में रामप्रकाश गर्ग, सीताराम गोयल, सुनील सिंहल, अर्पित मित्तल, राजू अग्रवाल, नितिन गर्ग तथा अशोक सोनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सुबह 9 से रात 8 तक बाजार में बंद हो चार पहिया वाहनों का प्रवेश
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार संघ के अध्यक्ष पद्म ताम्रकार ने कहा कि व्यापारी हर सुख-दुख की घड़ी में समाज के साथ खड़ा रहता है। कोरोना काल में भी व्यापारियों ने हर संभव मदद की। अब दो साल बाद व्यापार करने के दिन आ रहे हैं। सराफा संघ ने एक सार्थक पहल शुरू की है। उम्मीद है अन्य संघ भी इससे प्रेरणा लेकर पूरे बाजार को सुरक्षित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन मुख्य बाजार में आवागमन व्यवस्थित करने के लिए सुबह 9 से रात 8 बजे के मध्य चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद करने का कदम भी उठाए। भले ही सीजन के 4 महीने तक ये व्यवस्था हो लेकिन होना चाहिए।