सिरोंज में नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण को लेकर सख्त नजर आ रहा है। नपा ने आज मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाकर कारवाई की।
सिरोंज में मुख्य बाजार पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अगल बगल दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते आवागमन करने में राहगीरों को परेशानी आ रही है। इस पर आज नपा ने कारवाई करते हुए दाेनों ओर के अवैध रूप से लगे पत्थर व जाली हटाई।
साथ ही लोगों को समझाइश दी कि जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है वे स्वयं अपना सामान हटा लें। इसके बाद कटाली बाजार से भी अतिक्रमण हटाया। इसके बाद से बाजार में जमकर इस बात की चर्चा है कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आंगे भी जारी रहेगी या माफियाओं के दबाव में थम जाएगी।