
क्षेत्र की आराध्य महामाई माता के दरबार में आयोजित होने वाले मेले का ध्वजारोहण सोमवार को हुआ। मातारानी के दरबार में दो साल बाद चैत्र नवरात्रि में मेले का आयोजन हो रहा है। जिसका शुभारंभ सोमवार शाम को महामाई दरबार के प्रधान पुजारी पंडित नलिनी कांत शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया।
मातारानी के समक्ष ध्वज की पूजा-अर्चना के उपरांत श्रद्धालु ध्वज को लेकर मेला ग्राउंड तक पहुंचे। यहां पर पूजा के उपरांत ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर यहां होने वाले श्री विद्या शतचंडी दुर्गा महायज्ञ के मुख्य यजमान ओमप्रकाश रघुवंशी, महामाई सेवा समिति के सदस्य रमेश यादव, राजेन्द्र गर्ग, हरिबाबू भार्गव आदि शामिल थे।
