Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
पाक अधिकृत कश्मीर होना चाहता है भारत में शामिल”
ई दिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर के 99 फीसदी लोग भारत के साथ आना चाहते हैं। ये लोग मोदी के शासन काल के मुरीद हो चुके हैं और पाकिस्तान से आजाद होना चाहते हैं। यह कहना है अंजुमन मिनहास ए रसूल के चैयरमैन मौलाना सैयद अथर दहलवी का। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर के लोग मोदी की नीती के कायल हो चुके हैं।
मौलाना सैयद कश्मीर में बाढ़ पीडितों की मदद की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान कश्मीर के लोगों के लिए भारतीय सेना देवदूत बनकर आई है। पांच दिन के कश्मीर दौरे से लौटे मौलाना ने कहा कि पीएम मोदी का बेहतर प्रशासन और जम्मू कश्मीर के प्रति उनका नजरिया दोनों ही दूसरों से बेहतर हैं। प्रेस वार्ता के दौराना उन्होंने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि उनका वहां कोई वजूद नहीं है और उनकी राजनीतिक जमीन खत्म हो चुकी है।
-...










