Wednesday, September 24

वैष्णो देवी यात्रा और सुविधाजनक होगी,अब कटरा तक जाएंगी अंडमान एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनें

732014katra-2014-07-03-400x300माता वैष्णोदवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को जम्मू से कटरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें चेन्नई-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस और जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 9 ट्रेनें शामिल हैं। इन गाड़ियों को बुधवार से इस रूट पर चलाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस 2 सितंबर से कटरा तक जाएगी, जबकि 11449 जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 8 सितंबर से कटरा तक जाने लगेगी। वहीं, 16032 जम्मूतवी-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा से शुरू होकर चेन्नई जाने लगेगी। ट्रेन नंबर 11450 जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर से कटरा से रवाना होकर जबलपुर की ओर जाएगी।
उधर, ट्रेन नंबर 16687 मंगलोर सेंट्रल-जम्मूतवी नवयुग एक्सप्रेस 5 सितंबर से कटरा जाने लगेगी, जबकि 16688 जम्मूतवी-मंगलोर सेंट्रल नवयुग एक्सप्रेस 3 सितंबर से कटरा से मंगलोर के लिए रवाना होगी। इधर, 16317 कन्याकुमारी-जम्मूतवी हिमसागर एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा तक जाएगी। 16318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 7 सितंबर से कटरा से कन्याकुमारी जाने लगेगी।