Wednesday, September 24

पुलिस कस्टडी में बुरा बर्ताव हो रहा है–इंद्राणी

4fde9ab9-5b10-4f5e-83ca-4मुंबई: शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार की गई इंद्राणी मुखर्जी को 5 अगस्त तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उसके वकीलों के मुताबिक, इंद्राणी सोमवार को जब अपने वकीलों से मिली तो सबसे पहले यही पूछा कि क्या पुलिसवालों को उसे छूने की आजादी है? इंद्राणी ने बताया कि पुलिस कस्टडी में उसके साथ बुरा बर्ताव हो रहा है। उसका चेहरा सूजा हुआ था और चोट के निशान भी थे।

वकीलों ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके क्लायंट से पुलिस बेहद बुरा बर्ताव कर रही है ताकि वह जुर्म कबूल कर ले। इंद्राणी ने अपने वकील से कहा, ”मैं ऐसी कोई बात कबूलने वाली नहीं, जो मैंने नहीं किया।” वकिलों के मुताबिक, जब उन्होंने अपने क्लायंट से बातचीत करनी चाही तो सिर्फ 30 मिनट का वक्त मिला। इस दौरान भी वहां पांच पुलिसवाले मौजूद थे। वकीलों के मुताबिक, यह केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है।
शीना की बॉडी को बगल में बिठाकर ठिकाने लगाने ले गए 
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि शीना की हत्या के बाद इंद्राणी और संजीव कार में उसकी बॉडी को बीच में रखकर ठिकाने लगाने मुंबई से रायगढ़ ले गए। कार जब भी ट्रैफिक में पहुंचती, इंद्राणी शीना के सिर को अपने कंधे पर रख देती ताकि कोई देखे तो शक न हो। इंद्राणी और संजीव को अंदेशा था कि लाश को कार की बूट स्पेस में रखने पर वे चेकिंग के दौरान फंस सकते हैं।