नई दिल्ली। एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) को लागू करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे पूर्व सैनिकों को वित्त मंत्री अरूण जेटली ने सोमवार को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पेंशन हर साल नहीं बढ़ाई जा सकती, लेकिन सरकार कम उम्र में सेवानिवृत होने वाले जवानों के हितों की पूरी रक्षा करेगी।
जेटली ने हर साल पेंशन का संशोधन करने की पूर्व सैनिकों की मांग को खारिज करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी एक वर्ष में पेंशन का संशोधन नहीं किया जाता। सरकार और पूर्व सैनिकों के संगठन के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन पेंशन में संशोधन करने की अवधि को लेकर दोनों में आम सहमति नहीं बन पा रही है।
–