
बारकोड वाले परिचय पत्र धारकों को ही मिलेगा प्रवेश
विश्व हिन्दी सम्मेलन में सुरक्षा की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बारकोड वाले परिचय पत्र बनाए जाएंगे। अतिथियों को जो आमंत्रण पत्र भेजे जाएंगे उन पर भी बार कोड होगा। इसके साथ लोगों को भारत सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना होगा।
——————————————————–
समय सीमा गुजरी, नहीं हो पाई 19 सड़कों की मरम्मत
शहर की जिन 19 सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण होना था वह तय समय सीमा 31 अगस्त तक नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने सोमवार को टाइम लिमिट की बैठक में जब निगम कमिश्नर से इस संबंध में जवाब मांगा तो उन्होंने काम प्रगति पर होने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए सड़कों का काम जल्द पूरा कराने के लिए कहा।� टाइम लिमिट की बैठक पूरी तरह विश्व हिन्दी सम्मेलन की तैयारियों पर ही केंद्रित रही। 10 से 12 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की तैयारियों की प्रगति पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।