Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, खेल जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
“अच्छे दिन” सभी के योग से आएंगे–: रामदेव
नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने योग को अपने जीवन का आधार बताते हुए "अच्छे दिनों" के लिए सभी को योग करने की शनिवार को सलाह देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से "नमामि गंगे" की तर्ज पर योग के विकास के लिए अलग से बजट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि योग किसी धर्म विशेष की नहीं, बल्कि सभी धर्मो की जागीर है और हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए।
योग को अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे वैज्ञानिक द्यष्टि से अधिक प्रामाणिक बनाने के लिए इस पर शोध कार्य किए जाने की जरूरत है और सरकार को इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था करनी चाहिए। बाबा रामदेव यहां "योग विश्वकोश" पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से योग का विरोध नहीं करने की अपील करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी रविवार को योग ...