Tuesday, September 23

“अच्छे दिन” सभी के योग से आएंगे–: रामदेव

phpThumb_generated_thumbnail (1)नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव ने योग को अपने जीवन का आधार बताते हुए “अच्छे दिनों” के लिए सभी को योग करने की शनिवार को सलाह देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “नमामि गंगे” की तर्ज पर योग के विकास के लिए अलग से बजट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि योग किसी धर्म विशेष की नहीं, बल्कि सभी धर्मो की जागीर है और हर इंसान को स्वस्थ रहने के लिए योग करना चाहिए।

 

योग को अच्छे स्वास्थ्य की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसे वैज्ञानिक द्यष्टि से अधिक प्रामाणिक बनाने के लिए इस पर शोध कार्य किए जाने की जरूरत है और सरकार को इसके लिए अलग से बजट की व्यवस्था करनी चाहिए। बाबा रामदेव यहां “योग विश्वकोश” पुस्तक के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

इस मौके पर उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से योग का विरोध नहीं करने की अपील करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी रविवार को योग दिवस पर यहां आयोजित योग समारोह में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा इंदिरा गांधी ने भी योग अपनाया है और अब सोनिया गांधी को इसे सार्वजनिक रूप से करना चाहिए।

 

योग गुरू ने कहा कि योग एकाग्रता और पवित्रता से जुड़ा कार्य है और सभी लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। योग गुरू ने कहा कि उनकी योजना इस साल सौ से सवा करोड़ योग शिविर आयोजित करने की है जिसमें सभी धर्म और जाति के लोग शामिल होंगे। उनका कहना था कि जब चीन, रूस, अमरीका और यूरोप के देश योग को अपना सकते हैं तो भारत के लोगों को किसी भी स्तर पर इसका विरोध नहीं करना चाहिए।