Wednesday, September 24

गंजबासौदा-ट्रैक्टर की टक्कर से घायल-मामला दर्ज

bpl-r2686103-largeगंजबासौदा| ग्राम पड़रिया निवासी पचास वर्षीय सुन्दर सिंह दांगी ट्रैक्टर की टक्कर से गिर पड़ा। उसके सिर और पैर में चोट आने से शासकीय जन चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराना पड़ा। घायल सुंदरसिंह ने बताया जब वह घर से आ रहा था तो अफसर मेवाती ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है