Tuesday, September 23

पाक में रद्द किए गए आर्ट ऑफ लिविंग के योग कार्यक्रम

sessions-planned-by-the-art-of-living-in-4-cities-of-pakistan-to-mark-international-yoga-day-have-been-canceled-art-of-livingइस्लामाबाद 
पाकिस्तान के चार शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर आयोजित किए जाने वाले योग कार्यक्रमों को उग्रवादियों के हमले के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के संगठन आर्ट ऑफ लिविंग ने पाकिस्तान के चार शहरों लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और फैसलाबाद के स्कूली बच्चों के लिए 13 से 21 जून तक ये योग सत्र रखे थे।

पाकिस्तान के कुछ कट्टरपंथियों की ओर से धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा के मद्देनर आर्ट ऑफ लिविंग को इन कार्यक्रमों को रद्द करने की सलाह दी थी। संगठन ने सलाह मानते हुए कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।

गौरतलब है कि भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। भारत सरकार पहले योग दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है