सिरोंज। एक साथ इतनी अधिक संख्या में मरीजों के आने पर अस्पताल का स्टाफ तो सक्रिय दिखाई दिया लेकिन सामान्य व्यवस्थाओं के लिए मरीजों और उनके परिजनों को खासी परेशानी उठाना पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को अस्पताल में पानी नहीं मिलने की वजह से हुई। अस्पताल का वाटर कूलर महीनों से बंद पड़ा हुआ है।
सिर्फ एक नल लगा है वह भी परिसर के बाहर। चितावर के ग्रामीण रात में अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए। इस दौरान नपा सांसद प्रतिनिधि रमेश यादव तथा वार्ड 2 के पार्षद सचिन शर्मा भी अस्पताल में पहुंचे। मरीजों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने नपा प्रबंधन को तुरंत ही पानी का एक टैंकर भेजने के निर्देश भी दिए। हालाकि यह टैंकर भी काफी देर से अस्पताल पहुंचा। गुरुवार रात को पौने नौ बजे करीब सिरोंज थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति चितावर पहुंचे। उनके बाद अस्पताल का अमला और नायब तहसीलदार संजीव श्रीवास्तव भी चितावर पहुंचे।
मरीजों को अस्पताल भेजने के बाद प्रशासनिक अधिकारी दीवानसिंह मैना के निवास पर भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने विवाह समारोह में बनी खाद्य सामग्री की जानकारी भी जुटाई। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह समारोह में दूषित भोजन खाने की वजह ये ग्रामीणों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई थी। खाना बनाने में उपयोग किया गया वनस्पति तेल दूषित होने की आशंका है।