Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा-प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
गंजबासौदा। सरकारी कामकाज में राजनीतिक दखल खत्म करने और डाक्टरों की तरह खुद के लिए भी प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रशासनिक सेवा संघ के आह्वान पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर रहे। दिनभर दफ्तरोे के ताले नहीं खुले। इससे काम के सिलसिले में दफ्तरों में पहुंचे लोगों को पेरशानियों का सामना करना पड़ा। तहसील के कर्मचारियोे ने कार्यालय के बाहर बैठकर नारेबाजी की।
हड़ताल में आरआई, पटवारी, कोटवार, तृतीय श्रेणी के कर्मचारी, लघु वेतन कर्मचारी समेत 300 कर्मचारी शामिल हुए। कामकाज ठप होने से नामांतरण, बटवारा, प्रमाण पत्र, सीमांकन, लायसेंस समेत कई काम प्रभावित हुए। जनपद के भी करीब सौ कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे मनरेगा, पंच परमेश्वर, पेंशन, इंदिरा आवास, समग्र आईडी सहित कई काम नहीं हो सके।
नपा कर्मी भी रहे हड़ताल पर
टोटल शट डाउन के तहत नगर पालिका कर्मचारी भी सामूहिक अवकाश पर रह...