दिग्विजय सिंह के मुताबिक एसटीएफ ने शिवराज सिंह को बचाने के लिए दस्तावेजों में हेरा-फेरी की है। कंप्यूटर से जो एक्सेल शीट निकाली गई है, उसमें मूल शीट में 48 नामों के आगे सिफारिश करने वाले की जगह सीएम लिखा हुआ था। लेकिन एसटीएफ ने सीएम शब्द हटा कर 8 जगहों पर उमा भारती का नाम लिख दिया। कुछ जगहों पर राजभवन और 21 जगहों पर मिनिस्टर लिख दिया गया