Monday, September 22

उमा और शिवराज आमने-सामने

download (5)भोपाल
व्यापमं घोटाले में कांग्रेस के आरोपों ने शिवराज और केंद्रीय मंत्री उमा भारती को एक बार फिर आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है। इस मामले पर उमा भारती ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एसआईटी को सबूत सौंप कर कहा है कि जिन आरोपों के तहत पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, वही आरोप शिवराज के खिलाफ भी हैं।

दिग्विजय सिंह के मुताबिक एसटीएफ ने शिवराज सिंह को बचाने के लिए दस्तावेजों में हेरा-फेरी की है। कंप्यूटर से जो एक्सेल शीट निकाली गई है, उसमें मूल शीट में 48 नामों के आगे सिफारिश करने वाले की जगह सीएम लिखा हुआ था। लेकिन एसटीएफ ने सीएम शब्द हटा कर 8 जगहों पर उमा भारती का नाम लिख दिया। कुछ जगहों पर राजभवन और 21 जगहों पर मिनिस्टर लिख दिया गया