विदेश यात्रा से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे सीएम मोहन 14,208 युवाओं को मिलेगा रोजगार
भोपाल। कुछ दिन पूर्व विदेश यात्रा पर दुबई और स्पेन गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार शाम को से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर मध्य प्रदेश लौटे हैं। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दोनों देशों से जिन प्रस्तावों पर सेहमति बनी है उनके जमीन पर उतरने के बाद प्रदेश में 14,208 युवाओं को रोजगार मिलेगा। 7 दिनों की यात्रा से लौटकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले स्टेट हैंगर पर ही मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, जर्मनी, जापान और लंदन की यात्रा की तरह दुबई और स्पेन की यात्रा भी प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेगी। निवेश के साथ सांस्कृतिक और विरासत पर भी बात हुई। आगे इसका असर विकास के रूप में दिखेगा। दोनों ही देशों के हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आइटी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों को प्रदेश अपनाएगा। लंदन, जर्मनी और जापान के साथ उक्त दोनों देशों के निवेशकों को निवेश...