Tuesday, September 23

विदेश यात्रा से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर लौटे सीएम मोहन 14,208 युवाओं को मिलेगा रोजगार

भोपाल। कुछ दिन पूर्व विदेश यात्रा पर दुबई और स्पेन गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार शाम को से 11,119 करोड़ के निवेश प्रस्ताव लेकर मध्य प्रदेश लौटे हैं। सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की दोनों देशों से जिन प्रस्तावों पर सेहमति बनी है उनके जमीन पर उतरने के बाद प्रदेश में 14,208 युवाओं को रोजगार मिलेगा। 7 दिनों की यात्रा से लौटकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले स्टेट हैंगर पर ही मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, जर्मनी, जापान और लंदन की यात्रा की तरह दुबई और स्पेन की यात्रा भी प्रदेश के विकास में सहयोगी बनेगी। निवेश के साथ सांस्कृतिक और विरासत पर भी बात हुई। आगे इसका असर विकास के रूप में दिखेगा। दोनों ही देशों के हॉस्पिटैलिटी, इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आइटी और अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों को प्रदेश अपनाएगा। लंदन, जर्मनी और जापान के साथ उक्त दोनों देशों के निवेशकों को निवेश करने में मदद का भरोसा दिया है। यही भरोसा प्रदेश के विकास, जनता और युवाओं के सुनहरे भविष्य को रचेंगे। आधुनिक तकनीक से खेती के लिए किसानों को विदेशों में प्रशिक्षण दिलाएंगे। युवाओं को भी अच्छे दर्जे का प्रशिक्षण मिले, इसके प्रयास तेज करेंगे।

सांस्कृतिक विरासत का होगा आदान-प्रदान
विदेश यात्रा से लौटने के बाद मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुबई में भारतीय भोजन की महक है। वहां खाना खाते वक्त भोपाल की याद आई। एक और जानकारी गौरवान्वित करने वाली है पता चला कि उनके 90 फीसदी ग्राहक गैर-भारतीय हैं, जो भारतीय भोजन कर रहे हैं। स्पेन के नृत्य मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध नृत्यों की तरह हैं। हमने तय किया है कि प्रदेश के कलाकारों को स्पेन भेजेंगे, सांस्कृतिक विरासत का आदान-प्रदान के द्वार भी खुलेंगे।

तुरंत चालू करें उड़ान

सीएम ने कहा, अमीरात एयरलाइंस ने यहां तक कहा कि अमीरात और भोपाल की उड़ान तुरंत चालू कर दें। विमानन विभाग अनुमति दे तो हम तुरंत अपना विमान मध्यप्रदेश से जोड़ना चाहेंगे। एयर इंडिया और इंडिगो ने भी लाइट का आश्वासन दिया है। हमारी विमानन नीति देश में ज्यादा आकर्षक और अच्छी है। यदि अंतरराष्ट्रीय उड़ान मध्यप्रदेश से होगी तो सरकार एक ट्रिप में 15 लाख रुपए देगी। खुशी इस बात की हुई कि यूएई में भारतीय संस्कृति-पूजा पद्धति को मानने वाले लोग हैं।