Monday, September 22

संघर्ष पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का नया दावा, कहा रुकवा दिए युद्ध

देश दुनिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि मई के महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष में पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया था। हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि किस देश के कितने लड़ाकू विमानों को नुक़सान पहुंचा. ट्रंप का यह बयान शुक्रवार रात व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ हुए डिनर के दौरान आया है। इससे पहले पाकिस्तान भी भारत के ‘पांच लड़ाकू विमान मार गिराने’ का दावा कर चुका है हालांकि, भारत ने इन दावों को हमेशा ख़ारिज किया है। ट्रंप के ताज़ा बयान के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर  ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध में पांच जेट गिराए गए। इसके साथ ही 24वीं बार कहा कि मैंने व्यापार की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की वॉर रुकवा दी।

मोदी ने व्यापार के लिए देश के सम्मान से समझौता क्यों किया?

मई के महीने के आख़िर में भारत के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान भारत के लड़ाकू विमान गिराए जाने के सवालों पर जवाब दिया था. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से विमानों को नुक़सान पहुंचने के दावे को सिरे से ख़ारिज कर दिया था। इसके अलावा ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराने के दावे भी करते रहे हैं। ट्रंप ने यहां तक कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, उसके बाद दोनों देश संघर्षविराम के लिए तैयार हुए थे। दरअसल, मई महीने की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी।