Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा-स्वदेशी जागरण मंच ने किया संपर्क
गंजबासौदा।-रविवारदोपहर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी अपनाने के संदेश को लेकर मिल रोड, स्टेशन रोड, नौलखी मंदिर में प्रचार- प्रसार कर नागरिकों से संपर्क किया। संपर्क के दौरान विभाग बौद्धिक प्रमुख रामकमल रघुवंशी ने बताया कि स्वदेशी अपनाए ताकि महंगाई कम हो सके और क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके। उदयसिंह तोमर ने बताया कि स्वदेशी सामग्री का उपयोग करने से भारत की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस मौके पर परसराम दुबे, रोबिन जैन, रविन्द्र जैन, महेश सोनी, आकाश राजपूत सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे...