भोपाल. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) के 28 छात्रों के बाद अब मैनिट और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 40 छात्रों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया है। दोनों संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि हॉस्टल में इन छात्रों को अलग रखा जाए, ताकि दूसरे छात्रों को संक्रमण न फैल सकेसीएमएचओ डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि मैनिट में 25 और बगुलामुखी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 15 छात्रों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। यह छात्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में एसपीए के छात्रों के साथ चेन्नई में नासा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। डॉ. सिन्हा ने बताया कि एसपीए के एक छात्र की रिपोर्ट दिल्ली में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है, इस कारण सर्दी-खांसी की शिकायत वाले इन छात्रों को स्वाइन फ्लू की ए कैटेगरी का मरीज घोषित किया हैभोपाल में सबसे ज्यादा मरीज
शहर संदिग्ध पॉजिटिव
भोपाल 188 54
इंदौर 79 40
ग्वालियर 29 7
जबलपुर 17 9
उज्जैन 10 5
स्वास्थ्य संचालक (नेशनल डिसीज कंट्रोल, मप्र) डॉ. केएल साहू ने बताया कि भोपाल, इंदौर समेत पूरे प्रदेश में शनिवार को स्वाइन फ्लू के 52 संदिग्ध मरीज मिले। इनमें सबसे ज्यादा 25 संदिग्ध भोपाल व 11 इंदौर के हैं। शुक्रवार को आरएमआरसीटी जबलपुर और डीआरडीओ लेबोरेटरी ग्वालियर भेजे गए 37 नमूनों में से 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 10 भोपाल, 11 इंदौर, जबलपुर 5, ग्वालियर 3 और उज्जैन का 1 मरीज हैं।
इंदौर में दो दिन में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध छह मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें तीन महिलाएं हैं। 28 वर्षीय एक महिला गर्भवती थी। मरने वालों में शाजापुर जिले के दो और खरगोन का एक मरीज शामिल है। खरगोन जिले की एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को भी स्वाइन फ्लू की आशंका betwaanchal.com