
गंजबासौदा| नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित तीन वार्डों में सीसीकृत मार्ग का भूमि पूजन 7 फरवरी को नपा अध्यक्ष मधुलिका अग्रवाल करेंगी। सीएमओ सुधीर उपाध्याय ने बताया वार्ड क्रमांक 8, 14 और 21 में सीसी रोड निर्माण प्रस्तावित है। सड़कों का भूमि पूजन दोपहर 12 से बजे के बीच संबंधित वार्डों में किया जाएगा। तीनों मार्गों की लागत 50 लाख रुपए हंै। इसी के साथ नई परिषद के कार्यकाल में होने वाले निर्माण कार्यों की श्रृंखला प्रारंभ हो जाएगी