Opinion, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय
वाराणसी में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर महाशिवरात्रि पर 48 घंटे के लिए खुला रहेगा। इस दौरान बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का दरबार भक्तों के लिए लगातार 48 घंटे तक खुला रहेगा। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि मंदिर 26 फरवरी को मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। वर्ष में यह एकमात्र अवसर होता है, जब बाबा का दरबार लगातार 48 घंटों के लिए खुला रहता है। इस साल 18 लाख से अधिक भक्तों के बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने का अनुमान है। इसके साथ ही 26 फरवरी की मंगला आरती से 27 फरवरी की भोग आरती तक श्रद्धालु शिव-शक्ति के परिणय का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। गौरतलब है कि शिव-शक्ति के मिलन के पर्व महाशिवरात्रि पर काशी उत्सव में डूब जाती है।26 फरवरी की मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा। 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर ‘श्रीकाशी विश्वनाथ टेंपल ट्रस्ट’ एवं ‘श्रीकाशी विश्वनाथ धाम’ नाम के चैनल पर देखा जा सकता...