
भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की भिड़ंत एक ‘महामुकाबला’ होगी। अनुभवी कमेंटेटर ने कहा कि जो टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी, उसके पास ब्लॉकबस्टर मुकाबला जीतने का मौका होगा।
सिद्धू ने जियो हॉटस्टार के ग्रेटेस्ट राइवलरी रिटर्न्स के एक विशेष एपिसोड में कहा, “यह सबसे बड़ी लड़ाई है। इससे बड़ी कोई बात नहीं है। मुझे लगता है कि यह तनाव है जो सभी को एक साथ रखता है। जब 150 करोड़ लोग आपसे जीत की उम्मीद करते हैं, तो वे कभी हार स्वीकार नहीं करेंगे। प्रतिशोध की संस्कृति है। यह खेल हाथों के बीच से ज्यादा कानों के बीच खेला जाता है – यह एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई है। चारों ओर बहुत सारी नर्वस एनर्जी तैर रही है, लेकिन जो पक्ष इसे सकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है, वही जीतता है।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी इस ब्लॉकबस्टर मैच पर अपने विचार साझा किए और 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के अपने पहले अनुभव को याद किया। उन्होंने कहा,”यह मेरे द्वारा खेले गए सबसे बेहतरीन वनडे मैचों में से एक है। मेरे दोस्त शाहिद अफरीदी ने उस मैच में स्लेजिंग के साथ मेरा स्वागत किया। तब मुझे वास्तव में समझ में आया कि भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का क्या मतलब है। इसे टीवी पर देखना एक बात थी, लेकिन इसमें खेलना पूरी तरह से अलग था।