
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक संपन्न होंगी लखनऊ जिले में कुल 127 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 126 नियमित केंद्र और एक आदर्श कारागार केंद्र शामिल हैं। इस वर्ष उत्तर पुस्तिकाओं के प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या मुद्रित होगी, जिससे पृष्ठों की अदला-बदली की संभावना समाप्त हो जाएगी। साथ ही, उत्तर पुस्तिकाओं को धागे से सिला गया है ताकि पृष्ठों को बदलना संभव न हो। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी जिला स्तर पर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम से 24 घंटे की जाएगी। प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। इन जिलों में नकल माफिया और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।