एमपी के इस शहर में हैं जाकिर हुसैन की जान लेने वाली गंभीर बीमारी के मरीज, धीरे-धीरे गिरफ्त में लेता है ये रोग, गैस पीडि़त, क्रोनिक स्मोकर व निर्माणकर्मी सबसे ज्यादा पीड़ित
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस यानी आइपीएफ रोग की वजह से हुआ। वह इस बीमारी से लंबे समय से पीडि़त थे। राजधानी के चिकित्सकों का कहना है कि फेफड़ों में होने वाली इस क्रोनिक बीमारी के मरीज भोपाल में भी है। गैस कांड के दौरान रिलीज हुई मिथाइल आइसोसाइनेट गैस के अलावा चारों ओर चल रहे कंस्ट्रक्शन से निकलने वाली धूल इस रोग को बढ़ा रही है। कुछ पर्यावरणीय कारकों से इसका खतरा बढ़ सकता है,जो भोपाल के आसपास पाए जाते हैं। यह रोग बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है। इसीलिए ज्यादातर लोग इसे उम्र जनित बीमारी मान कर नजरअंदाज कर देते हैं। और इलाज में देरी मौत का कारण बनती है।
इस बीमारी का स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाता इसलिए इसे इडियोपैथिक कहते हैं। इसमें फेफड़ों के फैलने और सिकुडऩे की क्षमता प्रभावित होती है। फेफड़ों से ऑक्सीजन रक्त तक पहुंचाने वाली मे्ब्रेन (नली) मोटी हो जाती है। जिस...










