Sunday, November 9

प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ का आज पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा त्रिवेणी पूजन और कलश स्थापना के साथ शुभारंभ करेंगे।

प्रयागराज में जनवरी 2025 में विश्व का सबसे बड़ा मेला आयोजित हो रहा है। जिसके सकुशल संपन्नता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर पूजन और अभिषेक करेंगे। पीएम मोदी त्रिवेणी घाट पर कुंभ कलश की स्थापना भी करेंगे, कुंभ कलश को तैयार भी कर लिया गया है। मेला प्राधिकरण द्वारा मोतियों से जडि़त कुंभ कलश का निर्माण कराया गया है। पीएम के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शुक्रवार को प्रयागराज में 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें 11 कारिडोर, 29 मंदिरों का जिर्णोध्दार, पुल, ओवरब्रिज, कई सडक़ परियोजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री रेलवे, एयरपोर्ट और एनएचएआइ की भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम प्रयागराज आगमन के बाद सबसे पहले निषादराज मिनी क्रूज से नवनिर्मित पक्का स्नान घाट पर पहुंचेगे। जहां किला स्थित अक्षयवट और समुद्रकूप का दर्शन पूजन करेंगे। इसके उपरांत बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर पीएम संगम नोज जाएंगे वहां कलश स्थापना और त्रिवेणी पूजन करेंगे। इसके बाद संगम नोज पर ही जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं से 167 परियोजनाओं का लोकर्पण करेंगे। निषादराज पार्क और श्रृंगवेरपुर धाम का वर्चुवल लोकर्पण भी करेंगे।