
तमिलनाडु के डिंडीगुल में 12 दिसंबर यानी गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में भीषण हादसा (Fire Accident) हुआ। अस्पताल में आग लगने के कारण 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतक में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल है। अस्पताल से मिली जानकारी के हिसाब से घायलों में तीन की हालत गंभीर हैं। उन्हें दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है। बताया जा रहा है की यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई। अस्पताल 100 लोग फंसे हुए थे।
डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड पर स्थित इस चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी। इसके बाद धीरे-धीरे इसने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में आ गया। बताया जा रहा है की आग रिसेप्शन एरिया में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है।