
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल आएंगे। वे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस) का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। प्रधानमंत्री को उन्होंने होने वाले दो बड़े आयोजनों का न्योता दिया। इसमें 24 व 25 फरवरी को होने वाली जीआइएस और केनबेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ शामिल है। मोहन सरकार का एक साल 13 दिसंबर को पूरा हो रहा है। सीएम ने प्रधानमंत्री को एक साल के काम बताए। बुधवार से शुरू हो रहे दो कार्यक्रमों पर पीएम से मार्गदर्शन भी लिया। समग्र विकास व जनहित पर आधारित पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व 26 दिसंबर तक चलेगा। दूसरा, मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान 26 जनवरी तक चलेगा। इसमें तय योजना के शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेंगे। आमजन की समस्या का मौके पर निराकरण होगा।
जीआइएस में दुनियाभर से निवेशक आएंगे। इससे मप्र को हजारों करोड़ का निवेश मिलेगा। इसके पहले मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में पार्वती- कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की नींव रखेंगे। मध्यप्रदेश के 11 जिलों के 40 लाख परिवार को पीने व सिंचाई का पानी मिलेगा।