
साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मिला जुला रहा, इस साल भारत टी20 वर्ल्डकप चैंपियन बना तो इसी साल न्यूजीलैंड से इतिहास में पहली बार घर में टेस्ट सीरीज गंवाई। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के तुरंत बाद टीम इंडिया से सबसे अनुभवी 3 खिलाड़ियों ने टी20 से संन्यास का ऐलान किया तो 7 खिलाड़ियों ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
टी20 वर्ल्डकप की टीम में न चुने जाने वाले दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद तो एक के बाद एक 11 खिलाड़ियों ने ऐसा किया। हालांकि इसमें से 3 खिलाड़ियों ने सिर्फ टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा टी20 के अलावा वनडे और टेस्ट मैच खेलते रहेंगे।