Saturday, November 8

शिक्षा-ज्ञान

कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेन फिर शुरू, यह है टाइमिंग
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेन फिर शुरू, यह है टाइमिंग

उज्जैन। रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोनाकाल से बंद पड़ा इंदौर-नागदा पैसेंजर (बंडा) को नागदा से इंदौर व इंदौर से नागदा परिचालन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। बुधवार देरशाम रेलवे ने ट्रेन का शेडॺूल जारी कर दिया। रेलवे के अनुसार 13 जून से पैसेंजर रूट पर चलने लगेगी। ट्रेन का पुराना नंबर 59388/59387 था। अब नया नंबर 09588/09587 कर दिया गया है। ट्रेन दोपहर 3.30 बजे नागदा से चलकर शाम 5.05 पर उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन से 5.30 बजे चलकर रात 7.50 पर इंदौर पहुंचेगी। अगले दिन यही ट्रेन सुबह 8 बजे इंदौर से चलकर 10.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। 11.15 बजे उज्जैन से चलकर दोपहर 12.45 बजे नागदा पहुंचेगी। सामान्य टिकट से ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रिवर्जेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। लगातार मंत्री के पीछे लगे रहे, तब मिली स्वीकृति-पैसेंजर को शुरू कराने में सांसद अनिल फिरोजिया का अहम यो...
महापौर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस, इस विधायक को उतारा मैदान में
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

महापौर प्रत्याशी घोषित करने में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस, इस विधायक को उतारा मैदान में

उज्जैन. शहर में कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी के रूप में चली उहापोह की स्थिति खत्म हो गई है। कांग्रेस ने देर रात उज्जैन नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के लिए तराना विधायक महेश परमार के नाम की घोषणा कर दी है। संभवत: निगम चुनाव में पहली बार है कि नियमित विधायक को महापौर का चुनाव लड़वाया जा रहा है। इसी के साथ महापौर प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस भाजपा से आगे निकल गई है। उज्जैन में महापौर पद को लेकर तराना विधायक महेश परमार का नाम शुरू से पार्टी हलकों में चल रहा था। विधायक परमार ने भी महापौर चुनाव लड़ने को लेकर एक तरह से रजामंदी दे दी थी। इंतजार सिर्फ कांग्रेस द्वारा घोषणा की जाना बाकी थी। हालांकि इस बीच महापौर प्रत्याशी पर बैरवा समाज से उम्मीदवार खड़े होने की मांग की गई थी। इसके लिए समाज का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिला भी था, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्...
इस वर्ष मानसून की गिरेगी झमाझम बौछार, पश्चिमी विक्षोप से गर्मी की तपिश में नहीं आए बदलाव
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

इस वर्ष मानसून की गिरेगी झमाझम बौछार, पश्चिमी विक्षोप से गर्मी की तपिश में नहीं आए बदलाव

अनूपपुर। जिले में लगातार तीन माह से तप रही धरती और हीट वेव में पश्चिमी विक्षोप से आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के प्रभाव नहीं पडऩे की दशा में इस वर्ष बेहतर मानसूनी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग से सम्बंधित जानकारों ने इस वर्ष शत-प्रतिशत मानसून के सक्रिय होने की संभावनाए जताई है। वहीं कृषि विभाग ने भी गर्मी से तपी खेत और मानसून में पडऩे वाली बौछार में खरीफ की अच्छी पैदावार होने की बात कही है। किसानों में भी मानसून को लेकर खुशी का माहौल बना हुआ है। किसानों का कहना है कि इस वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय पर प्रदेश में सक्रियता दिखाएगी। इससे समय पर खेतों में बुवाई और बेहतर पैदावार के साथ फसल की कटाई की जा सकेगी। अधीक्षक-भू-अभिलेख कार्यालय अधिकारी एसएस मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष शत प्रतिशत से अधिक मात्रा में बारिश होगी। चूंकि जून माह बारिश के आंकड़ा संग्रहण का शु...
सदगुरु बोले- यदि मिट्टी की उर्वरकता कम हुई, तो आएगा भोजन का संकट
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, लाइफ स्टाइल, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

सदगुरु बोले- यदि मिट्टी की उर्वरकता कम हुई, तो आएगा भोजन का संकट

भोपाल। मिट्टी बचाओ अभियान को लेकर अपनी 100 दिनों की यात्रा के 79वें दिन सदगुरु वासुदेव जग्गी राजधानी भोपाल पहुंचे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में सदगुरु जग्गी अपनी मोटरसाइकिल से ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदगुरु को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सदगुरु ने कहा कि मध्यप्रदेश प्रकृति के मामले में धनी प्रदेश है। यहां बहुत सारे जंगल और हरे-भरे वृक्ष हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि यदि मिट्टी की उर्वरा क्षमता कम हुई, तो धरती पर अन्न का उत्पादन कम होगा, जिससे भोजन की समस्या बढ़ जाएगी। मिट्टी में पर्याप्त जैविक तत्व मौजूद हों, इसके लिए हम सबको आगे आना होगा। एक दिन में रासायनिक उर्वरकों और दवाइयों का उपयोग बंद नहीं किया जा सकता। हम सभी मिट्टी से ही आए हैं, सभी को अंत में मिट्टी में ही जाना है: सदगुरु मशीनों ने...
स्मृति ईरानी ने पूरा किया अपना वादा, ‘इसरो’ के लिए रवाना हुई अमेठी की नीतू मौर्या
कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

स्मृति ईरानी ने पूरा किया अपना वादा, ‘इसरो’ के लिए रवाना हुई अमेठी की नीतू मौर्या

केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की बेटी से किए अपने वादे को पूरा किया है। अमेठी की नीतू मौर्य बृहस्पतिवार को इसरो के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पहले उसके घर पर पूजा रखी गई और ढोल नगाड़े के साथ उसे इसरो के लिए भेजा गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी गांव के अन्य लोग मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने तिलक लगाकर उसे इसरो के लिए रवाना किया। बता दें कि 10 मई को जिले के एक स्कूल की छात्रा ने स्मृति ईरानी से इसरो जाने की इच्छा जाहिर की थी। तब स्मृति ईरानी ने उसे इसरो भेजने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि यह अमेठी के लिए गर्व की बात होगी कि यहां की एक छात्रा वैज्ञानिक बनना चाहती है और इसरो जाना चाहती है। आज वह वादा पूरा हो गया। 11 जून को स्मृति ईरानी रहेंगी मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि 10 मई को स्मृति ने जिले की छात्रा नीतू मौर्य से...
4 राज्यों में 16 सीटों के लिए मतदान शुरू, जयपुर के आमेर में इंटरनेट सेवा नौ बजे से बहाल
कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

4 राज्यों में 16 सीटों के लिए मतदान शुरू, जयपुर के आमेर में इंटरनेट सेवा नौ बजे से बहाल

महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में फैली 16 सीटों के लिए सीटों से अधिक उम्मीदवारों की संख्या के कारण आज मतदान हो रहा है। कुछ प्रमुख नेता, जिनके भाग्य का फैसला शाम 5 बजे होगा उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक के साथ उद्योगपति सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) (राजस्थान) और कार्तिकेय शर्मा (हरियाणा) शामिल हैं। विशेष रूप से, उच्च सदन के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी में असंतोष सामने देखा जा रहा था। विशेष रूप से राजस्थान और महाराष्ट्र में। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है, जबकि प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी से मैदान में उतारा गया है। शिवसेना के संजय राउत और संजय पवार चुनाव में टक्कर दे रहे हैं। एमवीए ने खरीद-फरोख्त ...
वतन से मोहब्बत और वफादारी का पैगाम दे गए सैयदना
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

वतन से मोहब्बत और वफादारी का पैगाम दे गए सैयदना

विदिशा. बोहरा समाज के धर्मगुरू Dr Syedna बुधवार की शाम रायसेन की ओर विदा हो गए। इससे पहले उन्होंने बोहरा समाज की मस्दिज में नमाज अदा कराई। मस्जिद का नामकरण सैफी मस्जिद किया और फिर लोगों को वतन से मोहब्बत और वफादारी का पैगाम देकर उनका काफिला आगे बढ़ गया। सैयदना को विदा करते हुए कई आंखें नम हो गईं। सैयदना आकर चले भी गए, लेकिन समाज के कई लोगों को अब भी ये सपना सा लग रहा है। वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सैयदना उनके सामने थे, उनके घर आए थे और उनकी दावत कुबूल की थी।समाज के मुर्तजा बोहरा ने बताया कि अपने प्रवास के दूसरे दिन डॉ सैयदना साहब सुबह करीब 10.45 बजे मस्जिद पहुंच गए थे, यहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सैयदना ने यहां मस्जिद का नाम सैफी मस्जिद करने का ऐलान किया। यहां उन्होंने प्रवचन दिए। डॉ सैयदना ने बोहरा समाज के लोगों को गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, शराब जैसी नशे से दूर रहने की नसीहत दी। उन्ह...
क्यों निरस्त हुआ कांग्रेस नेता दीवान ​किरार का नामांकन
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

क्यों निरस्त हुआ कांग्रेस नेता दीवान ​किरार का नामांकन

  विदिशा. जिला पंचायत के वार्ड तीन से कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीवान सिंह किरार का नामांकन निरस्त होने का खूब हल्ला मचा हुआ है। दीवान पूरे दस्तावेज लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का स्पष्ट कहना है कि नामांकन में जरूरी दस्तावेज ही नहीं थे, जब उनकी पूर्ति के लिए कहा गया तो अंतिम समय तक कोई नहीं आया। खूब बुलाया गया लेकिन दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कोई नहीं पहुंचा इसलिए नामांकन निरस्त हो गया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि दीवान किरार ने जिस वार्ड के लिए नामांकन भरा था वह ओबीसी के लिए आरक्षित था, लेकिन दीवान किरार ने नामांकन के साथ उनके ओबीसी वर्ग में शामिल होने का न तो जाति प्रमाणपत्र दिया और न ही इसका कोई शपथ पत्र। इतना ही नहीं उन्होंने बिजली कंपनी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भ...
चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी, 8 निकायों के CMO बदले, चुनाव आयोग के निर्देश पर थोक तबादले
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

चुनाव से पहले बड़ी सर्जरी, 8 निकायों के CMO बदले, चुनाव आयोग के निर्देश पर थोक तबादले

छतरपुर. लंबे समय से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सेवाएं दे रहे नगर पालिकाओं के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया है। बुधवार को जारी सूची में छतरपुर जिले की नौगांव नगर पालिका, खजुराहो नगर परिषद समेंत 8 निकायों के सीएमओ हटाए गए हैं। इनके स्थान पर 6 सीएमओ को छतरपुर में स्थानांतरित भी किया गया है। सूची के मुताबिक खजुराहो से बसंत चतुर्वेदी को पन्ना स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी तरह बक्स्वाहा से प्रभुदयाल पाठक को बण्डा सीएमओ बनाया गया है। बारीगढ़ सीएमओ श्रवण द्विवेदी को पन्ना स्थानांतरित किया गया है। चंदला सीएमओ अजय अग्रिहोत्री को गुनौर, शिवी उपाध्याय गढ़ीमलहरा को जतारा, रामस्वरूप पटैरिया बिजावर को तरीचरकला, सुंदरलाल सोनी घुवारा को पथरिया, निरंकार पाठक नौगांव सीएमओ नौगांव को ओरछा स्थानांतरित कर दिया गया है। इन्हें भी किया इधर से उधर वहीं सागर जि...
CM शिवराज के दिखे तीखे तेवर, समीक्षा बैठक में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश दिए
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

CM शिवराज के दिखे तीखे तेवर, समीक्षा बैठक में ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश दिए

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह ने शिक्षा की कार्ययोजना तैयार न करने और स्कूल भवन नहीं बनने पर आलीराजपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी पीएस नीरज मंडलोई को कॉन्फ्रेंस से जुड़वाया और ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश दिए। शिवराज ने कहा, वर्ष 2016 में स्वीकृत कार्य 2022 तक भी न होना कष्टप्रद है सीएम हाउस में बुधवार सुबह 6.30 बजे वर्चुअल समीक्षा में शिवराज ने आलीराजपुर के 5 कन्या शिक्षा परिसर के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई। इसके बाद ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। शिवराज ने वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिलने से तीन सड़क के लंबित निर्माण पर आपत्ति दर्ज की। बोले, जिलास्तर पर निर्माण एजेंसियों तथा संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाएं। हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। कार्य लंबित होने से लागत बढ़ती है। लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ...