कोरोनाकाल में बंद हुई ट्रेन फिर शुरू, यह है टाइमिंग
उज्जैन। रेल यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। कोरोनाकाल से बंद पड़ा इंदौर-नागदा पैसेंजर (बंडा) को नागदा से इंदौर व इंदौर से नागदा परिचालन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। बुधवार देरशाम रेलवे ने ट्रेन का शेडॺूल जारी कर दिया। रेलवे के अनुसार 13 जून से पैसेंजर रूट पर चलने लगेगी। ट्रेन का पुराना नंबर 59388/59387 था। अब नया नंबर 09588/09587 कर दिया गया है।
ट्रेन दोपहर 3.30 बजे नागदा से चलकर शाम 5.05 पर उज्जैन पहुंचेगी। उज्जैन से 5.30 बजे चलकर रात 7.50 पर इंदौर पहुंचेगी। अगले दिन यही ट्रेन सुबह 8 बजे इंदौर से चलकर 10.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। 11.15 बजे उज्जैन से चलकर दोपहर 12.45 बजे नागदा पहुंचेगी। सामान्य टिकट से ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रिवर्जेशन कराने की जरूरत नहीं होगी।
लगातार मंत्री के पीछे लगे रहे, तब मिली स्वीकृति-पैसेंजर को शुरू कराने में सांसद अनिल फिरोजिया का अहम यो...










