Thursday, September 25

4 राज्यों में 16 सीटों के लिए मतदान शुरू, जयपुर के आमेर में इंटरनेट सेवा नौ बजे से बहाल

महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में फैली 16 सीटों के लिए सीटों से अधिक उम्मीदवारों की संख्या के कारण आज मतदान हो रहा है। कुछ प्रमुख नेता, जिनके भाग्य का फैसला शाम 5 बजे होगा उनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक के साथ उद्योगपति सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) (राजस्थान) और कार्तिकेय शर्मा (हरियाणा) शामिल हैं। विशेष रूप से, उच्च सदन के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी में असंतोष सामने देखा जा रहा था। विशेष रूप से राजस्थान और महाराष्ट्र में। महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) को चुनाव के लिए मैदान में उतारा है, जबकि प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी से मैदान में उतारा गया है। शिवसेना के संजय राउत और संजय पवार चुनाव में टक्कर दे रहे हैं। एमवीए ने खरीद-फरोख्त के डर से अपने सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में स्थानांतरित कर दिया है। राजस्थान में भी बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और कुछ कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के कारण काफी असंतोष के सुर देखने को मिले। राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जी समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा निर्दलीय रूप से मैदान में और इनको भाजपा ने समर्थन दिया है।
कांग्रेस के विधायक उदयपुर के बाद अब आमेर मेंदेश में चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीट (Rajya Sabha Election) पर आज मतदान होगा, जिसमें से राजस्थान(Rajasthan) भी शामिल है। ऐसे में राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha election) से पहले विधायकों को खरीद-फरोख्त से दूर रखने के लिए राजस्थान सरकार ने कांग्रेस(Congress) विधायकों को उदयपुर से लाकर जयपुर(Jaipur) के आमेर(Amer) इलाके में ठहराया है। जिसके कारण इलाके में इंटरनेट(Internet) सेवा को बंद कर दिया गया था।

आमेर में इंटरनेट सेवा कर दी गई थी बंद
राज्यसभा मतदान से पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को जयपुर के बाहरी इलाके आमेर के लीला पैलेस होटल में रखा है। वहीं राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा सीटों पर जीत की उम्मीद लगा रही कांग्रेस ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के डर से इलाके में गुरुवार रात 9 बजे से शुक्रवार सुबह 9 बजे तक 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया था।
कांग्रेस नेताओं ने लगाई जीत की उम्मीदकांग्रेस नेता रघु शर्मा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘अब बीजेपी को यह एहसास हो जाना चाहिए की वह अपनी घिनौनी हरकतों से कांग्रेस की एकता को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सकते हैं।’ उनका कहना है कि कांग्रेस आज होने वाले राज्यसभा चुनाव में 3 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।

नहीं होगी क्रॉस वोटिंग: सीएम गहलोतइसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कांग्रेस की जीत की उम्मीद जताई है। उन्होंने क्रॉस वोटिंग की किसी भी संभावना को नकारते हुए कहा है कि कांग्रेस तीन सीटों को आसानी से जीत रही है।बता दें कि आज राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है।

शाम छह बजे हो जाएगा फैसला

फिलहाल राजस्थान(Rajasthan) की 200 सदस्यों वाली विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस(Congress) के पास कुल 108 विधायक हैं और उन्हें तीन राज्यसभा सीट(Rajya Sabha Seat) जीतने के लिए 123 वोटों की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में कांग्रेस राजस्थान के क्षेत्रीय पार्टी के विधायकों से मदद की उम्मीद कर रही है। फिलहाल राजस्थान की विधानसभा में आज सुबह 9 बजे मतदान शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगा। जिसकी गिनती शाम 5 बजे से की जाएगी।